दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर बुधवार को हमला हुआ था. आम आदमी पार्टी ने हमले का आरोप बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लगाया था. दरअसल, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के बयान के खिलाफ विरोध कर रहे थे. हमले के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री की हत्या करना चाहती है. मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के इन्हीं आरोपों पर अब बीजेपी नेता ने पलटवार किया है. देखें क्या बोले बीजेपी नेता.