दिल्ली विधानसभा में हाल ही में पेश की गई सीएजी की दूसरी रिपोर्ट ने केजरीवाल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस रिपोर्ट में मोहल्ला क्लिनिक में गड़बड़ी और कोविड फंड के दुरुपयोग का उल्लेख किया गया है, जिसे लेकर बीजेपी ने सरकार पर सीधा निशाना साधा है। इन आरोपों को आप ने सिरे से खारिज करते हुए सफाई देने की कोशिश की है। इस रिपोर्ट के चलते विवाद का माहौल बना हुआ है और आप विधायक विवाद को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। साथ ही, सीएम रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर दिल्ली की सुरक्षा के बारे में भी चर्चा की।