scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: बाड़ा ह‍िंदूराव इलाके में फायर‍िंग, देखें मौका-ए-वारदात की तस्वीर

Delhi: बाड़ा ह‍िंदूराव इलाके में फायर‍िंग, देखें मौका-ए-वारदात की तस्वीर

नॉर्थ दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाड़ा हिन्दू राव इलाके में गुरुवार रात बड़ी वारदात हो गई. दरअसल कुछ अज्ञात हमलावरों की एक शख्स से कहासुनी हुई, जिसके बाद बदमाशों ने इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोलीबारी में हमलावरों की गोली की चपेट में सड़क पर चलते राहगीर आ गए. गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. राहगीरों के मुताबिक, करीब 15 राउंड गोलियां चली, जिसमें दो राहगीर चपेट में आ गए और वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. बताया जाता है क‍ि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

An incident of firing reported by unidentified persons in the Bara Hindu Rao area in Delhi. Two person lost their lives in this open fire. More details awaited.

Advertisement
Advertisement