दिल्ली ने किसान आंदोलन बहुत तेजी से चल रहा है. किसान पंजाब हरियाणा व अन्य राज्यों से ट्रकों में भर कर दिल्ली आये हैं. पुलिस ने बॉर्डर पर ही ज्यादातर किसानों को रोक लिया, कुछ जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष चल रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली और बहादुरगढ़ मार्ग पर ट्रैफिक पर रोक लगा दी गयी है. देखें
The farmers' protest is on its peak in Delhi today. Thousands of farmers are coming to Delhi in trucks from Punjab, Haryana and other states. Police posted on Delhi borders are trying to stop farmers from entering, however, in some places they are facing difficulties. Due to the farmers' protest traffic on Delhi-Bahadurgarh road has been stopped.