scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Nitesh Murder: दिल्ली में नितेश नाम के युवक की हत्या, बजरंग दल और संघ से जुड़ा था मृतक!

Delhi Nitesh Murder: दिल्ली में नितेश नाम के युवक की हत्या, बजरंग दल और संघ से जुड़ा था मृतक!

दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों के झगड़े में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मारपीट में नीतेश और आलोक घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान नीतेश ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान उफीजा, अदनान और अब्बास के रूप में की है. नितेश के परिवार का दावा है कि वो बजरंग दल और संघ से जुड़ा था. देखिए बलजीत नगर से ग्राउंड रिपोर्ट.

A case of lynching of youth has come to light in a fight between two groups in Baljit Nagar, Delhi. According to the police, Nitesh and Alok were injured in the fight. He was admitted to the hospital. Nitesh died during treatment. Police have identified the accused as Ufiza, Adnan, and Abbas. Nitesh's family claims that he was associated with Bajrang Dal and RSS. Watch the ground report from Baljit Nagar.

Advertisement
Advertisement