scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के भागीरथ मार्केट में देर रात लगी आग, जलकर खाक हुईं तमाम दुकानें

दिल्ली के भागीरथ मार्केट में देर रात लगी आग, जलकर खाक हुईं तमाम दुकानें

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के भगीरथ मार्केट में भीषण आग में तमाम दुकानें जलकर खाक हो गयीं. रात भर दमकल की 40 गाड़ियों आग बुझाने की कोशिश में जुटी रहीं. अभी भी कई दुकानों से धुआं निकल रहा है. आग इतनी भयानक थी कि एक इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इलाके में संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ये पूरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान का है.

A fierce fire broke out in Delhi's Bhagirath Palace market on Thursday night, to extinguish which 25 vehicles of the fire brigade reached immediately. Fire was so huge that till morning many shops were burnt.

Advertisement
Advertisement