दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में गुरुवार रात भीषण आग लग गई जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां तुरंत पहुंचीं. ये आग भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लगी जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. देखें ये वीडियो.
A fierce fire broke out in Delhi's Bhagirath Palace market on Thursday night, to extinguish which 25 vehicles of the fire brigade reached immediately. This fire broke out in the electronic market of Bhagirath Palace, after which there was chaos. Watch this video.