scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Fire: भलस्वा फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 11 दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

Delhi Fire: भलस्वा फर्नीचर मार्केट में लगी आग, 11 दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

दिल्ली में एक और अग्निकांड से कल हड़कंप मच गया. राजधानी के भलस्वा डेरी इलाके की फर्नीचर मार्केट में आग लगी थी. आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक चार दुकानें राख हो चुकी थीं. गर्मी के इस मौसम में दिल्ली में लगातार आगजनी की वारदात हो रही है. ये तस्वीर दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट के करीब स्थित स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी के फर्नीचर मार्केट की है. शनिवार रात करीब नौ बजे बाजार फर्चीनर मार्केट की एक दुकान में ऐसी आग पकड़ी कि देखते ही देखते आग ने चार दुकानों को अपनी जद में ले लिया. खबर लगते ही दमकल की तीन-चार गाड़ियों को पहले भेजा गया. लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए थोड़ी देर में दमकल दर्जनभर गाड़ियां पहुंच गई. करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

On Saturday night, around nine o'clock, such a fire caught in a shop in Delhi's Furniture Market that on seeing the fire took four shops under its control. As soon as the news came, three-four fire tenders were sent first. But seeing the formidable form of the fire, a dozen fire tenders reached in a short time. The fire was brought under control after about an hour of effort.

Advertisement
Advertisement