दिल्ली में नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग हो रही है. BJP विधायकों ने नवरात्रि और ईद के एक साथ पड़ने पर होली-जुमे जैसा सुझाव दिया है. उनका कहना है कि खुले में मांस का कटना, पकना और बिकना प्रतिबंधित होना चाहिए. देखें बीजेपी नेताओं ने और क्या कहा?