दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. पार्टी ने रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वैश्य, दलित या महिला चेहरे पर दांव लगाए जाने की संभावना है. 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी के लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय होगा. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.