दिल्ली में MCD के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. राजधानी के कई वोटिंग बूथ पर सुबह से मतदाताओं की कतार है. दिल्ली के दंगल में 250 सीटों पर मतदान है. मीडिया से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया और बीजेपी को वोट देने की अपील भी की. देखें वीडियो.
Voting has started for MCD in Delhi. Talking to the media, Delhi BJP President Adesh Gupta encouraged people to vote and also appealed to vote for BJP. Watch video.