दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर छीड़े संग्राम के बाद केजरीवाल सरकार बैकफुट पर आ गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार 1 अगस्त से अगले 6 महीनों के लिए शहर में आबकारी नीति की पुरानी व्यवस्था को ही लागू कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अंतिम आदेश जारी होना बाकी है. दरअसल, बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सवाल उठा रही थी. वहीं अब सरकार के बैकफुट पर आने पर बीजेपी ने इसे जनता की जीत करार दिया है. देखें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता से खास बातचीत.