दिल्ली में बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने के फैसले को विद्युत विनियामक आयोग ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली की दरों में 2 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके विरोध में बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने सवाल किया कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि बिजली के दाम बढ़ा दिए गए. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि बिजली के दाम बढ़ने से दिल्ली की जनता में रोष है. देखें ये रिपोर्ट.