दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने जा रही है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि आज शाम 7 बजे बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा. रामलीला मैदान पर कल एक बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सचदेवा ने कहा कि नई सरकार की प्राथमिकताओं में आयुष्मान योजना लागू करना, घोटालों की जांच के लिए SIT गठन, यमुना सफाई और महिला सम्मान निधि शामिल हैं.