करीब सालभर बाद किसान आंदोलन थम गया है. कल किसान नेताओं ने सरकार के नए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया. दिल्ली के बॉर्डर पर जमे किसान कल शनिवार से घर वापसी शुरू करेंगे. सरकार, दिल्ली के आम लोग और खुद आंदोलनकारी किसान यही चहते थे कि दिल्ली की सीमाओं पर बने ये अस्थायी बसेरे हटें और किसान अपने घरों को लौटें, लेकिन ये ख्वाहिश पूरी होने में 1 साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया. बहरहाल गुरुवार शाम से ही सिंघु बॉर्डर पर लगे टेंट खुलने शुरू हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
With farmers ending their over a year-long agitation, the protesters on Thursday started dismantling tents and collecting their items from different borders of Delhi, which had become their home away from home. Watch the video for more information.