दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने आज रामराज्य थीम से बजट पेश किया. चुनावी साल में दिल्ली को राम राज्य बनाने की बात की. बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने राम का नाम लिया. राम चरित मानस का पाठ किया और कहा कि दिल्ली रामराज्य के सफर पर निकल पड़ा है. आतिशी ने केजरीवाल की तुलना राम से की .