बुलडोजर की चर्चा हर जगह है और अब बीजेपी के दफ्तर में भी बुलडोजर पहुंच गया है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और पूर्व North MCD मेयर आदेश गुप्ता का कहना है कि जहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं वहां अवैध धंधे चल रहे हैं. वही दंगे करवाते हैं, जैसा 16 तारीख को हुआ था लेकिन तब सबके मुंह सिले थे, और जैसे ही बुलडोजर चला तो सारे सेक्युलर गैंग इकट्ठा हो गए. उन्होंने तीनों मेयर को तत्काल अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. अब उन्हें अपने पार्टी कार्यालय में उपहार के रूप में बुलडोजर मिल रहे हैं. देखिए आजतक संवाददाता की आदेश गुप्ता के साथ ये बातचीत.