दिल्ली में एक दर्दनाक घटना में व्यापारी पुनीत खुराना ने आत्महत्या कर ली. परिवार का आरोप है कि पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया. खुदकुशी से पहले पुनीत ने पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है. इसके अलावा पुनीत ने एक घंटे का वीडियो भी बनाया था जिसमें आत्महत्या की वजह बताई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के आरोपों की पुष्टि की जा रही है. यह घटना पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ती तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की चिंताओं को उजागर करती है.