दिल्ली में एमसीडी चुनावों से पहले सियासत तेज हो गई है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर के लैंडफिल साइट जाने वाले हैं. उससे पहले ही उनके खिलाफ वहां नारेबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी केजरीवाल के दौरे का विरोध कर रही है.
Delhi CM Arvind Kejriwal will visit Ghazipur landfill site today, BJP is protesting against the visit of Kejriwal. Arvind Kejriwal on Wednesday accused the BJP of building three garbage mountains and filling the capital with waste.