दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का सोमवार को लोकार्पण किया. फ्लाईओवर का लोकार्पण करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों को खूबसूरत बनाने के लिए सरकार को प्रतिबद्ध बताया और ये भी कहा कि हमारी सरकार 15 और फ्लाईओवर बनवाएगी. देखें केजरीवाल का संबोधन.
Chief Minister Arvind Kejriwal has inaugurated Delhi's Ashram-DND Flyover on Monday, which was closed for about two months for renovation. In his oration, he stated that AAP government is committed to make the roads of Delhi beautiful and will make 15 more flyovers. Watch full address of Kejriwal.