दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया का सपना था कि दिल्ली में शिक्षा की क्रांति हो. केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे अच्छे आदमी को इन्होंने जेल में डाला हुआ है. देखें और क्या कुछ बोले केजरीवाल.
Delhi CM Kejriwal got emotional remembering Manish Sisodia. Targeting the Center, he said that they have put a good man like Manish Sisodia behind bars. Watch what else Kejriwal said.