देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तो धीमा पड़ने लगी है लेकिन एक नई बीमारी ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. ब्लैक फंगस बीमारी से लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि- ब्लैक फंगस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. जरूरत पड़ी तो महामारी घोषित करेंगे. देखें वीडियो.
COVID-19 second wave is weakening in India, but a new disease is rapidly increasing 'Black Fungus'. Many states reporting a high number of cases of black fungus. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal holds a crucial meet over fungus on Thursday. Meanwhile, the Centre asks States to declare Black fungus as an epidemic. Watch the video to know more.