scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal on Delhi Budget: दिल्ली के बजट में नौकरियों पर फोकस, देखें क्या बोले केजरीवाल

Kejriwal on Delhi Budget: दिल्ली के बजट में नौकरियों पर फोकस, देखें क्या बोले केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट में दिल्ली (Delhi budget 2022-23) में AAP सरकार का फोकस नौकरियों पर रहा. इस बजट पर बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के बजट का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 20 लाख नई नौकरियां पैदा करना है. यह कोई चुनावी वादा नहीं है, बल्कि बोल्ड और इनोवेटिव बजट में एक बड़ी घोषणा है. हमारा लक्ष्य नौकरियों की संख्या को कम से कम 12% - 33% से बढ़ाकर 45% करना है. देखें और क्या बोले केजरीवाल.

Delhi Deputy Chief Minister and finance minister Manish Sisodia presented the Aam Aadmi Party's eighth budget in the Delhi Assembly on Saturday, March 26. On this, Arvind Kejriwal says, Today's budget aims to generate 20 lakh new jobs in the next five years. Watch video.

Advertisement
Advertisement