scorecardresearch
 
Advertisement

'...Vaccination में 2 साल लग जाएंगे', Delhi CM Arvind Kejriwal ने फिर उठाया Vaccine की कमी का मुद्दा

'...Vaccination में 2 साल लग जाएंगे', Delhi CM Arvind Kejriwal ने फिर उठाया Vaccine की कमी का मुद्दा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की कमी है, कुछ दिन की वैक्सीन दिल्ली में बाकी है, कई राज्यों में वैक्सीन न होने की वजह वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ, देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में 2 साल लग जाएंगे, भारत में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना होगा, वैक्सीन बनाने का काम 2 कंपनी ही न करें. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीकाकरण हो रहा है, लोग बहुत खुश हैं और अच्छे से टीका लगवा रहे हैं, मैं अपने स्कूल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो टीकाकरण में लगे हुए हैं, अभी हम सवा लाख डोज़ रोज़ लगा रहे हैं, इसको 3 लाख रोज़ाना करने का लक्ष्य है, लेकिन बड़ी समस्या वैक्सीन की कमी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday urged the centre to share COVID-19 vaccine formulas and allow more companies to manufacture doses. Only two companies are producing vaccines. They produce only six to seven crore a month. This way, it will take over two years to vaccinate everyone... many waves will have come by then. It is important to increase vaccine production and frame a national plan, Kejriwal said. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement