आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- महर्षि वाल्मीकि और बाबा साहेब आंबेडकर ने बोला है कि तब तक तरक्की नहीं हो सकती जब तक पढ़ाई न हो. आज दिल्ली के अंदर हमने बहुत शानदार शिक्षा व्यवस्था कर दी है. गरीब से गरीब बच्चा के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा कर दी है. सीएम ने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. अगर पढ़कर-लिखकर बच्चे अच्छा बनेंगे तो एक पीढ़ी के अंदर हमारे देश के अंदर से गरीबी दूर हो जाएगी. देश में सभी लोग बराबर हो जाएंगे. देखें वीडियो.
The Delhi chief minister and Aam Aadmi Party National Convenor Arvind Kejriwal convey the message of Valmiki and BR Ambedkar. Kejriwal said- there can not be any improvement without education. Kejriwal appeals to parents to provide good education to their children. Providing the best education is the greatest act of patriotism. Education can eradicate poverty in India. Watch the video to know more.