scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के हिम्मत के सामने सरकार की कीलें पिघल गईं, कृषि कानूनों की वापसी पर बोले सीएम केजरीवाल

किसानों के हिम्मत के सामने सरकार की कीलें पिघल गईं, कृषि कानूनों की वापसी पर बोले सीएम केजरीवाल

केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया. तो विपक्ष सरकार को घेरने में लग हुई है. विपक्ष किसानों का समर्थन कर केंद्र पर हमला बोल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- किसान आंदोलन दुनिया के इतिहास में सबसा लंबा आंदोलन है. और साथ में सबसे अहिष्णातम आंदोलन. सत्ता पक्ष ने इन्हें भड़काने का हर संभव प्रयास किया. किसानों को कुचला गया. लखीमपुर में दर्दनाक हादसा हुआ. लेकिन, किसान शांत रहे. और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते गए. 700 किसान इस आंदोलन में शहीद हो गए. देखें वीडियो.

On Friday, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal calls farmers protest the historic movement and congratulates them for thier victory. Kejriwal said- more than 700 farmers get martyred, several thrashed in Lakhimpur-Kheri but no one has taken the route of violence. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement