दिल्ली के बजट को रोके जाने पर सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. बजट विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज दिल्ली विधानसभा के भीतर बजट पेश नहीं हो पाया. बाबा साहेब अंबेडकर जब संविधान लिख रहे थे तब उन्होंने सोचा नहीं होगा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को रोक सकती है.' इस वीडियो में देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
CM Kejriwal has fiercely attacked the central government in the assembly over stopping the budget of Delhi. On the budget dispute, Arvind Kejriwal said, 'Today the budget could not be presented in the Delhi Assembly...' Watch this video to know what further he said on this.