Kejriwal News: राजधानी में बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनोज तिवारी के नेतृत्व में अरविंद केजरीवाल के आवास की तरफ प्रदर्शन करते हुए कूच किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांग है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाए. सीएम आवास की तरफ रवाना होने के दौरान प्रदर्शन कारियों का सामना दिल्ली पुलिस से भी हुआ. क्योंकि सीएम का आवास संवेदनशील इलाकों में शामिल है. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता राम किंकर.