scorecardresearch
 
Advertisement

'बिना योजना के जनता तक पहुंचेगा राशन', देखें मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना पर क्या बोले केजरीवाल

'बिना योजना के जनता तक पहुंचेगा राशन', देखें मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना पर क्या बोले केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी के मामले को लेकर केंद्र और राज्य के बीच तकरार अब अंजाम तक पहुंच गई है. केंद्र सरकार की तरफ से 'मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना' पर रोक लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फैसला लिया है कि अब ऐसी कोई योजना ही नहीं रहेगी, इसका कोई नाम नहीं होगा, जनता को ऐसा ही राशन पहुंचाया जाएगा. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वो केंद्र सरकार की हर शर्त मानने को तैयार हैं. देखें सीएम केजरीवाल की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

A day after the Centre raised objections to AAP's doorstep ration delivery scheme, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Saturday said that a revolutionary scheme was going to start in Delhi from 25th March - Mukhya Mantri Ghar Ghar Ration Yojana. People used to get ration from shops for which they used to face problems & stand in queues. We had found a solution to deliver the ration at the doorstep instead.

Advertisement
Advertisement