दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में कहीं बेड्स की कमी है तो कहीं ऑक्सीजन की. दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है. ऐसे में दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज को कोरोना अस्पताल में बदला जा रहा है. इस जगह पर करीब 500 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जायेगा. मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्सों को रहने की व्यवस्था भी कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के भीतर ही की गई है. इस कोविड सेंटर को एलएनजेपी अस्पताल के साथ जोड़ा जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.