दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर कांग्रेस पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा की लोग शांति बनाये रखें, दंगे धर्म देख कर नहीं होते और नुकसान जनता का ही होता है. 'सबसे पहले मैं दिल्ली वासियों से शान्ति बनाये रखने की अपील करना चाहता हूं'. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को इसका दायित्व लेना चाहिए. जिस तरह की ख़बरें आ रही है ये चिंता का विषय है. सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए था क्योंकि धार्मिक पर्व चल रहे है इसलिए बहुत आवश्यक है कि सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. ये साजिश बेनकाब होनी चाहिए और सरकार को इससे सबक लेना चाहिए कि कौन इसके पीछे ज़िम्मेदार है. धार्मिक उत्सवों के दौरान कुछ लोग हैं जो इस तरह की साजिश रचेंगे इसलिए सरकार को अपने ख़ुफ़िया तंत्र को अलर्ट पे रखना चाहिए. देखें ये वीडियो.
Congress Party's Delhi State President Anil Chaudhary has commented on the violence in Jahangirpuri, Delhi. He said that people should maintain peace, riots do not happen by looking at one’s religion and the loss is of the public only. 'First of all, I want to appeal to the people of Delhi to maintain peace'. The central government and the Delhi government should take responsibility for this. The kind of news coming out is a matter of concern. Government should have taken note of this. Watch this video for details.