देशभर में मंहगाई के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल शतक लगाने से मात्र कुछ पैसे चूका है. इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इस बीच देखा गया कि लोग पेट्रोल और डीजल के साथ- साथ एलपीजी गैस के दामों को भी कम करने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि देश की जनता मंहगाई से काफी हलकान और परेशान है. आंकड़ों के अनुसार पिछले एक महीने के अंदर देशभर में ईधन के दामों में 36 दफा इजाफा किया गया है. जिसका परिणाम ये हुआ कि कुछ राज्यों पेट्रोल के दाम 100 के ऊपर पहुंच गए हैं. देखें वीडियो.