दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नए आदेश जारी किए. नए आदेशों के अनुसार सात जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी तथा बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुल सकेंगे. इसके अलावा और भी कई रियायतें दी गई हैं. अनलॉक के आदेश के बाद राजधानी के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन ऑड-ईवन के नियम पर दुविधा की स्थित है. देखिए कनॉट प्लेस से आजतक संवाददाता राम किंकर सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट.