दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि राजधानी में काफी दिनों के बाद 24 घंटे में साढ़े आठ हज़ार से कम केस दर्ज किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में दस दिन में 3 हजार बेड्स खाली हो गए हैं, हालांकि आईसीयू बेड्स अभी भी भरे हुए हैं. 1200 नए आईसीयू बेड्स बनकर तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने लॉकडाउन का पालन किया, इसलिए मामलों में कमी आई है. देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Friday said the national capital has registered less than 10,000 Covid-19 cases in the last 24 hours. Kejriwal said that nearly 1,200 ICU beds have been readied in the national capital for the Covid-19 patients. The people of Delhi have got respite because of this. Watch Kejriwal's full press conference here.