scorecardresearch
 
Advertisement

कम हो रहा Corona फिर भी Delhi में बढ़ा लॉकडाउन, CM Arvind Kejriwal ने बताई वजह

कम हो रहा Corona फिर भी Delhi में बढ़ा लॉकडाउन, CM Arvind Kejriwal ने बताई वजह

कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन को फिर से बढ़ा दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने खुद मीडिया के सामने इसका ऐलान किया. दिल्ली में अब 24 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जो बढ़त दिल्ली ने बनाई है हम नहीं चाहते वो खत्म हो इसलिए एक हफ्ते लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में साढ़े 6 हजार कोरोना केस आये हैं.

In view of the Corona cases, the lockdown in Delhi has been extended once again. CM Kejriwal announced that the lockdown has been extended till May 24, 5 AM. CM Kejriwal said that the improvement that Delhi has made, we do not want it to lose, so we are increasing the lockdown for a week.

Advertisement
Advertisement