देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही इन पाबंदियों का ऐलान किया, वैसे ही दिल्ली के बाजारों में हलचल बढ़ गई. शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई. यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. देखें रिपोर्ट.
Long queues of tipplers were seen outside liquoir shops in Delhi minutes after Chief Minister Arvind Kejriwal announced six-day lockdown in the national capital to arrest the spread of Covid-19. The city government has imposed a complete lockdown in Delhi from Monday night amid worsening Covid-19 situation. Watch the video for more information.