scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Corona का बढ़ता खौफ, सरकारी अस्पतालों में ICU बेड खत्म

Delhi में Corona का बढ़ता खौफ, सरकारी अस्पतालों में ICU बेड खत्म

देश में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार से ज्यादा मरीज दर्ज किए गए हैं जबकि इसी दौरान 1619 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मरीजों की तादाद इस वक्त 19 लाख 30 हजार के करीब है. दिल्ली में ICU बेड के संकट के चलते केजरीवाल सरकार बेड का इंतजाम करने की कवायद में जुटी है. सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर शुरू होने से दिल्ली को 300 नए बेड मिले हैं. इसमें से 250 सामान्य बेड हैं, जबकि 50 ICU बेड हैं. इससे पहले आज सुबह के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में ICU बेड पूरी तरह से खत्म हो गए थे.

Delhi's hospitals are fast running out of ICU beds with or without ventilators even as the city continues to see a record-breaking surge in daily Covid-19 cases. According to the Delhi Corona app, there were zero ICU beds available in Delhi as of Monday morning. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement