देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हाहाकार मचा है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं वहीं श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए भी कतार है. इस महासंकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक अहम बैठक चल रही है. सूत्रों की मानें, तो दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली सरकार ये फैसला से सकती है. यानी दिल्ली में वीकेंड के दौरान घरों से बाहर निकलने पर मनाही होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As Delhi sees a huge spike in Covid-19 cases, the Arvind Kejriwal government will likely announce a weekend curfew in the state. Delhi chief minister Arvind Kejriwal will address a presser at 1:00 pm today and he may announce strict curfew guidelines for weekends. Watch the video for more information.