scorecardresearch
 
Advertisement

राजधानी Delhi में Coronavirus हुआ और जानलेवा! सामने आई वजह

राजधानी Delhi में Coronavirus हुआ और जानलेवा! सामने आई वजह

दिल्ली में कोरोना का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पीछे एक वजह है. दरअसल, जहरीले धुएं के साथ अब कोरोना और ज्यादा जानलेवा हो रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले, नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे 85 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है. इस वक्त दिल्ली में 42 हजार 629 कोरोना के एक्टिव केस है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत और जहरीले धुएं के बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यानी सर्दियां बढ़ने के साथ इस खतरे से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी. देखें ये रिपोर्ट.

The nearly week-long spell of worsened air quality and a fresh surge in coronavirus cases in the national capital have proved “doubly detrimental” to people suffering from respiratory ailments, as their complications have increased and many of them have also contracted Covid-19 infection. The twin factors of rising pollution level and a massive surge in Covid-19 casesn have worsen the situation in Delhi.

Advertisement
Advertisement