दिल्ली में कोरोना ने मौत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 24 घंटे में 350 मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऑक्सीजन को लेकर अब भी जद्दोजहद जारी है. आज रात तक 70 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही है. लेकिन तमाम इंतजाम न केवल नाकाफी साबित हुए बल्कि उनकी लेटलतीफी टूटती सांसों के लिए जिम्मेदार है. देखें वीडियो.
No respite for Delhi as it battles the severe crunch of hospital beds. RML hospital puts up Zero beds available notice amid rising in COVID-19 cases in the national capital. Delhi records 350 deaths in the last 24 hours and 22,933 positive cases have been reported. Watch the video to know more.