scorecardresearch
 
Advertisement

वैक्सीनेशन की Delhi में क्या है तैयारियां, पहले फेज में 51 लाख लोगों को लगेगा टीका

वैक्सीनेशन की Delhi में क्या है तैयारियां, पहले फेज में 51 लाख लोगों को लगेगा टीका

देश को नए साल में कोरोना वैक्सीन का तोहफा मिला है. कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिली है. वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों-शोरों पर है. दिल्ली में पहले चरण में 51 लाख लोगों को टीका लगने वाला है. देश में कोरोना का रंग अब फीका होने वाला है. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है. देखें वीडियो.

On New year, India has got its first COVID-19 vaccine. The subject expert committee has recommended approval to Serum Institute's Covishield for emergency use in India. A mega nationwide 2-hour long vaccination dry run was concluded in 116 districts today. Delhi prepares for COVID vaccination. Watch the ground reports from a vaccination center.

Advertisement
Advertisement