scorecardresearch
 
Advertisement

34 साल में पहली बार दुर्गा पूजा पर नहीं बजा सका ढोल, अब कमाई पर संकट

34 साल में पहली बार दुर्गा पूजा पर नहीं बजा सका ढोल, अब कमाई पर संकट

Corona के चलते इस बार हर Festival सूना ही रह गया. इसी में से एक है दुर्गा पूजा. राजधानी द‍िल्ली के CR Park Kali Bari Temple में एक शख्स पिछले 34 साल से हर दुर्गा पूजा पर Dhol बजाता आ रहा है लेकिन इस बार Corona की वजह से ये पर्व भव्य नहीं हो पाया और न ही ढोल बजा. जिसके चलते इनकी अजिव‍िका पर भी इसका काफी असर पड़ा है.

Advertisement
Advertisement