दिल्ली में शाहबाद डेयरी के 'साक्षी हत्याकांड' की तरह एक और हत्याकांड सामने आया है. ये वारदात दक्षिण दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के राजूपार्क की है. वारदात की सीसीटीवी तस्वीर में दो आरोपी एक युवक को बुरी तरह चाकू से गोद रहे हैं. इस युवक की हॉस्पिटल में मौत हो गई. मृतक की पहचान सचिन के रूप में हुई है, वह राजू पार्क इलाके का रहने वाला था. सचिन के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा जख्म के निशान मिले हैं.
Another murder case has come to the fore like the 'Sakshi murder case' in Delhi. This incident is of Raju Park of Neb Sarai police station area of South Delhi. In the CCTV picture of the incident, two accused are badly stabbing a young man with a knife.