scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Crime: Work From Home के नाम पर जालसाजी, ठगी का तरीका भी नायाब

Delhi Crime: Work From Home के नाम पर जालसाजी, ठगी का तरीका भी नायाब

दिल्ली में Work From Home के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने Delhi-NCR से महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि Cyber Crime Unit में बीते कुछ समय से लगातार शिकायत मिल रही थी. इसमें आरोप लगाया जा रहा था कि कुछ website लोगों को work from home के नाम पर job देकर ठगी करने में लगी हुई हैं. लिहाजा आरोपी इतना target दे देते हैं जो कि पूरा ही नहीं हो सकता, फिर काम पूरा न होने पर उन्हें अदालत में घसीटने की धमकी देते हैं और पैसों की collection करते हैं.

Advertisement
Advertisement