scorecardresearch
 
Advertisement

'गली-गली केरला स्टोरी बनाई जा रही है', देखें साक्षी के मर्डर पर क्या बोले कपिल मिश्रा

'गली-गली केरला स्टोरी बनाई जा रही है', देखें साक्षी के मर्डर पर क्या बोले कपिल मिश्रा

नई दिल्ली में फिर शर्मसार करने वाली घटना हुई जहां 16 साल की लड़की को आरोपी साहिल ने 40 बार चाकू से वार करके मर्डर कर दिया.आरोपी के सिर पर ऐसी वहशत सवार थी कि उसने लड़की पर एक बाद एक करीब 40 बार चाकू से वार किए. अब इस पर सियासत भी गरमा गई है. साक्षी के मर्डर पर कपिल मिश्रा ने कहा कि 'गली-गली केरला स्टोरी बनाई जा रही है'.

The 16 year-old girl was murdered by a 20-year-old man in Delhi's Rohini. CCTV footage of the murder showed the girl being stabbed multiple times and being mercilessly hit with a boulder by her killer. Politics has stirred over this murder. Kapil Mishra said Kerala story is being filmed in every lane.

Advertisement
Advertisement