scorecardresearch
 
Advertisement

'बजट की तैयारी में लगा हूं...', शराब घोटाले केस में सिसोदिया ने CBI से मांगा वक्त

'बजट की तैयारी में लगा हूं...', शराब घोटाले केस में सिसोदिया ने CBI से मांगा वक्त

शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को फिर बुलाया गया था. मनीष सिसोदिया ने सीबीआई को चिट्ठी लिखी है और पूछताछ के लिए वक्त मांगा है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अभी बजट तैयार करना है और मैं उसमें बिजी हूं. इसलिए मैंने फरवरी के बाद पूछताछ के लिए अनुरोध किया है. देखें पूरी खबर.

Delhi's Deputy CM Manish Sisodia has asked CBI to give some time in the investigation to be done in excise policy. Notably, the deputy CM was to be questioned on Sunday in the matter of liquor policy. Sisodia said that he is busy in budget for this month. Watch complete news.

Advertisement
Advertisement