दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए सीबीआई रेड का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ न कुछ मिला है, न मिलेगा. क्योंकि उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है. देखें.
Delhi's Deputy Chief Minister Manish Sisodia tweeted on Saturday at 4 pm alleging a CBI raid. He said that nothing has been found against him and will not be found. Because he has not done anything wrong.