दिल्ली की डीटीसी में पहली महिला बस चालक के तौर पर करीब छह साल पहले तेलंगाना की रहने वाली वी सरिता ने इतिहास रच दिया था. सरिता ने साल 2015 में बतौर ड्राइवर डीटीसी ज्वाइन किया था. तब से अब तक छह साल लंबा समय गुजर चुका है. आज भी सरिता डीटीसी की इकलौती महिला बस चालक हैं. दिल्ली सरकार ने अब अपनी परिवहन सेवा से ज्यादा से ज्यादा महिला ड्राइवरों को जोड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस संबंध में कहा कि नियम उस समय के हैं जब मानक फ्लोर बसें थीं और ड्राइवर की सीट तय की जाती थी. अब, हमारे पास सभी लो-फ्लोर बसें हैं और ड्राइवर की सीट को एडजस्ट भी किया जा सकता है.