AAP ने दिल्ली में 'बिना दूल्हे की बारात' निकालकर बीजेपी पर निशाना साधा। इस बारात में घोड़ी पर "दिल्ली में भाजपा का दूल्हा कौन?" का पोस्टर लगाया गया। केजरीवाल और पार्टी नेता बीजेपी से सीएम उम्मीदवार घोषित करने और बहस की चुनौती देने की मांग कर रहे हैं.