scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Encounter: बुलेटप्रूफ जैकेट पर झेली गोलियां, देखें बदमाशों पर कैसे भारी पड़ीं लेडी सिंघम प्रियंका

Delhi Encounter: बुलेटप्रूफ जैकेट पर झेली गोलियां, देखें बदमाशों पर कैसे भारी पड़ीं लेडी सिंघम प्रियंका

दिल्ली में प्रगति मैदान के पास एनकाउंटर में दो टॉप मास्ट बदमाशों को गोली लगी है. भैरो सिंह रोड पर क्राइम ब्रांच का एनकाउंटर हुआ. दोनों इनामी बदमाशों को पकड़ लिया गया है-क्राइम ब्रांच की जांबाज महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका ने बदमाशों की गोली का सामना करते हुए मौके पर मौजूद रहीं और उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली भी लगी. एक टीम को प्रियंका भी लीड कर रही थीं. प्रियंका की जवाबी फायरिंग से घायल हुए बदमाश को पकड़ा जा सका. पहली बार दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में महिला सब इंस्पेक्टर ने ऑपरेशन के बाद बदमाशों को पकड़ा है.

The Crime Branch of Delhi Police has arrested two wanted criminals after an encounter in the wee hours on Thursday. The two have been identified as Rohit Choudhary and Titu. The police team was led by a lady officer who bravely fought the criminals and shot both the criminals on their leg. The cop has been identified as Priyanka Sharma. Priyanka is a Sub Inspector.

Advertisement
Advertisement